Paris Paralympics : भारत को मिला 21वां पदक, सचिन खिलारी ने जीता सिल्वर
Paris Paralympics2024 : पेरिस पैरालंपिक में सोमवार को भारत के मेडल की संख्या में इजाफा हुआ। छठे दिन भारत की झोली में 5 मेडल आए। छठे दिन दीप्ति जीवनजी ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत के 20 मेडल हो गए हैं। इनमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
सातवें दिन के खेल में भारत ने 21वां मेडल अपने नाम कर लिया है। सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने 16.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
उन्होंने अपनी छठी और अंतिम कोशिश में 15.95 मीटर की दूरी तक थ्रो किया, जबकि एशियन रिकॉर्ड के साथ 16.32 मीटर की दूरी तक थ्रो करके सिल्वर मेडल जीता। कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर की सीजन बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता।
ये भी पढ़ें – ‘अरबों-करोड़ों में सांसद-विधायक की भर्ती…’, CM योगी के DNA वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार