Lucknow News : रूमी गेट के सामने चलेंगे केवल इक्का-तांगा, कैसरबाग चौराहा पर No Parking

Lucknow News : राजधानी के ऐतिहासिक रूमी गेट की पुरानी रौनक हेरिटेज कॉरिडोर के जरिये प्रशासन वापस लाने के प्रयास तेजी से कर रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक हेरिटेज कॉरिडोर में फसाड कंट्रोल गाइनलाइन लागू की जाएंगी।

गाइनलाइन के अनुसार रूमी गेट के सामने अब वाहन नहीं चलेंगे, हुसैनाबाद में रूमी दरवाजे के पास कॉबल स्टोन ट्रैक पर सिर्फ इक्का-तांगा व ई-रिक्शा को ही चलने की परमीशन दी जाएगी। इसके अलावा कैसरबाग चौराहे को नो पार्किंग एरिया घोषित किया गया है। लोगों के वाहनों को बीएन रोड पर बने पार्किंग स्थल पर में खड़ा करना होगा।

मंडलायुक्त की तरफ से हेरिटेज कॉरिडोर में फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत व्यवस्था लागू करने के लिए एलडीए, नगर निगम, लेसा, परिवहन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम पूरे रूट का सर्वे करेगी। जिसके बाद सम्बंधित विभाग गाइडलाइन के तहत स्थल पर कार्य सुनिश्चित कराएंगे।

ये भी पढ़ें – Bahraich Wolf Attack : भेड़ियों को गोली मारने के आदेश, कहीं इंसानों से बदला तो नहीं ले रहा ये जानवर !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.