कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर विवाद, हाईकोर्ट में याचिका दायर कर टीम ने उठाया बड़ा कदम
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गई है। पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज फिलहाल टल गई है। फिल्म पर सिख समुदाय और शिरोमणि अकाली दल के कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई है, जिनका आरोप है कि इसमें सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है।
इन आपत्तियों के चलते फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। फिल्म के निर्माता जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने इसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने सेंसर बोर्ड (CBFC) पर अवैध रूप से फिल्म को प्रमाण पत्र जारी न करने का आरोप लगाते हुए, इसे रिलीज करने की अनुमति देने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, याचिका में कहा गया है कि CBFC ने पहले फिल्म को प्रमाण पत्र जारी करने पर सहमति दी थी, लेकिन बाद में विवाद के कारण इसे रोक दिया गया। कोर्ट में इस मामले पर बुधवार को सुनवाई होने की उम्मीद है।
कंगना की इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं, जो 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।