UP News: 26 डॉक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश हुए जारी, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ड्यूटी में लापरवाही और गैरहाजिर रहने वाले चिकित्सरों पर बड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर करने वाले 26 डॉक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश दिए गए हैं।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को इन सभी डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। वहीं तीन चिकित्सकों की दो साल के लिए दो-दो वेतन वृद्धियां रोकीं गई गई हैं। एक को परनिंदा प्रविष्टि दी गई है।

इन डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई

जिन डॉक्टरों पर गाज गिरी है। सिद्धार्थनगर, जालौन, बरेली, मैनपुरी, ललितपुर और बलिया के डॉक्टर शामिल हैं। इस लिस्ट में बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर और शाहजहांपुर के भी डॉक्टर शामिल हैं।

बृजेश पाठक ने कहा कि आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  मामले में स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉ. नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Also Read: ‘रूल ऑफ लॉ’ ने बदला उत्तर प्रदेश का परसेप्शन: CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.