अब मसाले और रेडी-टू-कुक सामान बेचने की तैयारी में Adani Group, इन कंपनियों को खरीदने की बना रही योजना
Adani Group News : अदाणी ग्रुप (Adani Group) नयी तैयारी में जुट गया है। इस बार अदाणी ग्रुप की योजना भारत के पैकेज्ड सामानों के बढ़ते बाजार में अपने फूड और एफएमसीजी बिजनेस का विस्तार करने की है।
गौतम अदाणी के ग्रुप ने इस मार्केट में अपने पांव फैलाने के लिए 1 अरब डॉलर खर्च करने की तैयारी बनाई है। ग्रुप अपनी एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर लिमिटेड के जरिये देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में अपना कारोबार फ़ैलाने की योजना बना रहा है।
लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक़, अदाणी ग्रुप मसालों, रेडी-टू-कुक फूड और पैकेज्ड सामानों में विशेषज्ञता वाले कम से कम तीन ब्रांडों को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।
यह कदम अपने एफएमसीजी बिजनेस में अदाणी ग्रुप के सबसे आक्रामक विस्तार योजनाओं में से एक है, जिसमें फॉर्च्यून ऑयल और कोहिनूर चावल जैसे जाने-माने प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
इससे पहले अदाणी ग्रुप ने अदाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार किया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि ग्रुप ने अपना नजरिया बदल लिया है।
अदाणी विल्मर की कई कंपनियों की खरीदने की योजना
एफएमसीजी क्षेत्र में बढ़ती मांग के साथ अदाणी विल्मर ने अगले दो से तीन वर्षों में कई कंपनियों की खरीदने की योजना बनाई है। कंपनी, अदाणी और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप के बीच एक जॉइंट वेंचर पहले से ही रसोई के सामानों की एक सीरीज पेश करती है और इसका लक्ष्य भारत के दक्षिण और पूर्व में अपने कारोबार का और विस्तार करना है।
अदाणी विल्मर ने अपनी हालिया सालाना रिपोर्ट में देश में सबसे बड़ी फूड एफएमसीजी कंपनी बनने का लक्ष्य रखते हुए पैकेज्ड फूड बिजनेस में अपना कारोबार फैलाने की संभावनाओं की तलाश की है।
बता दें कि भारत का पैकेज्ड फूड का बाजार 6 लाख करोड़ रुपये का है और अदाणी विल्मर का लक्ष्य इस तेजी से बढ़ते बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल करना है।