ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत का सच आया सामने
ईरान में इसी साल मई के महीने में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। अब इस दुर्घटना की आधिकारिक जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें इस हादसे की असली वजह का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम की जटिल परिस्थितियों के चलते रईसी का हेलीकॉप्टर पहाड़ से टकरा गया था।
जानकारी के मुताबिक, सरकारी टीवी ने बताया कि अचानक घना कोहरा उठने के कारण पायलट को रास्ता दिखाने में परेशानी हुई और हेलीकॉप्टर सीधे पहाड़ से टकरा गया। इस हादसे में रईसी समेत सात अन्य लोगों की भी जान चली गई थी।
रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि हेलीकॉप्टर के कल-पुर्जों या इंजन में किसी तरह की खराबी नहीं थी, और दुर्घटना पूरी तरह से मौसम की वजह से हुई थी। इब्राहिम रईसी, जिनकी छवि एक कट्टरपंथी नेता के रूप में थी, साल 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने वकालत और इमामत के बाद राजनीति में कदम रखा था। रईसी का जीवन कई विवादों से घिरा रहा, खासकर 1988 में ईरान-इराक युद्ध के दौरान हजारों राजनीतिक कैदियों की सामूहिक हत्या में उनकी भूमिका को लेकर।
Also Read: कश्मीर विवाद पर फिर तिलमिलाया पाकिस्तान, भारत को दिया UN का हवाला