159 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इस 16 साल के गेंदबाज ने कर दिया कमाल, बनाया World Record
Sandesh Wahak Digital Desk: क्रिकेट में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. और इसका जीता-जागता उदाहरण हैं फरहान अहमद. इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट में 16 साल के ऑफ स्पिनर फरहान अहमद ने इतिहास रच दिया है.
दरअसल, फरहान ने नॉटिंघमशायर के लिए सरे के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही फरहान फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक मैच में 10 विकेट लेने वाले दुनिया सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि, उनके दमदार प्रदर्शन के बावजूद नॉटिंघमशायर और सरे के बीच मुकाबला ड्रॉ पर छूटा.
मैच में 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा बॉलर बने फरहान
काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए फरहान अहमद ने सनसनी मचा दी. फरहान ने अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि सरे के बल्लेबाजों का सिर चकरा गया फरहान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक मैच में 10 विकेट लेकर 159 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और वह ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे यंग बॉलर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने WG ग्रेस के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने 1865 में यह कारनामा किया था.
सबसे कम उम्र में फरहान ने बनाया पंजा खोलने का रिकॉर्ड
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में WG ग्रेस ने 16 साल 340 दिन की उम्र में मैच में 10 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. वहीं, फरहान ने यह कारनामा 16 साल 191 दिन की उम्र में किया है. फरहान का जन्म 22 फरवरी 2008 को हुआ था. इसके साथ ही फहरान ने सबसे कम उम्र में फाइव विकेट हॉल लेने का भी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
पहली पारी में फरहान ने लिए थे 7 विकेट
सरे के खिलाफ इस इस मुकाबले में फरहान ने पहली पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, दूसरी पारी में उनके खाते में 3 विकेट आया. अगर बात करें मुकाबले की तो मैत में सरे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 525 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
इसके जवाब में नॉटिंघमशायर ने 405 बनाए और सरे को 120 रनों की बढ़त मिली. वहीं, दूसरी पारी में सरे में 177 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया जिससे नॉटिंघमशायर को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य मिला. खेल के आखिरी दिन की समाप्ति तक नॉटिंघमशायर ने बिना कोई विकेट गंवाए 121 रन बनाए, जिसके कारण मैच ड्रॉ हो गया.
इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं अंडर-19 विश्व कप
फरहान अहमद इंग्लैंड की तरफ से अंडर-19 विश्व कप में भी खेल चुके हैं. और इसी साल उन्हें फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मुकाबलों में डेब्यू का मौका मिला है. फरहान अब तक कुल दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि लिस्ट ए में फरहान के खाते में सिर्फ एक विकेट आया है. गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में फरहान अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं.