Raebareli News : बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी को मारी गोली, जेवरात से भरा बैग लेकर फरार

Raebareli News : रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरपहा गांव के गणेशन मंदिर के पास सोमवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया।

इसके बाद बदमाश जेवरात से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। गोली सर्राफा व्यवसायी के चेहरे में लगी है। आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक उपचार कर रहे हैं।

व्यवसायी के भाई शिवम सोनी ने बताया कि उसके भाई पूरेगुरदी मजरे कोरिहरा निवासी हरिओम सोनी की अंबारा पश्चिम गांव में श्री बालाजी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।

भाई ने बताया वह रोज की तरह बाइक से अपनी दुकान जा रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने गणेशन मंदिर के पास उसे गोली मार दी और करीब दस लाख कीमत के जेवरातों से भरा छीन कर फरार हो गए।

क्षेत्र के सीओ अनिल कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर मौका का मुआयना किया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है। जहां उसका प्राथमिक इलाज चल रहा है।

 

Also Read : Lucknow: विधायक के सरकारी आवास में चोरी, टोंटी और प्लंबिंग का सामान उड़ा ले गए चोर, FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.