अमानतुल्लाह खान के घर ED का छापा, आप विधायक बोले- आख़िर ये तानाशाही कब तक चलेगी
Sandesh Wahak Digital Desk : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर आज सुबह ईडी की रेड पड़ी है। इसकी जानकारी खुद अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करके दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरे घर पर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
सड़क से लेकर बिजली तक देने में जिलों में भेदभाव किया जाता था। आज बिना भेदभाव के हर जिले को बिजली मिल रही और हर जनपद में सड़कें बन रही हैं। सरकार ने व्यापारी को 10 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर भी दिया और सुरक्षा का बंदोबस्त भी किया। हमने बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा।
ED की निर्दयता देखिये- संजय सिंह
जब ईडी के टीम आज सुबह अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची तो उन्होंने ईडी को रोकने की कोशिश की। आप विधायक का दावा किया कि ईडी अपने साथ लोकल पुलिस लेकर नहीं आई थी। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट करते हुए लिखा- ED की निर्दयता देखिये।
जाँच हो रही है या कॉमेडी? ध्यान से पूरा मामला पढ़िए।
CBI ने 2016 में वक़्फ़बोर्ड के मामले में पर्चा दर्ज किया @KhanAmanatullah को गिरफ़्तार नहीं किया 6 साल के बाद फाइनल चार्जशीट दाखिल की कहा “कोई आर्थिक अपराध नही हुआ”
इसी मामले में 2020 में ACB और ED ने पर्चा दर्ज किया।
ACB ने… pic.twitter.com/ZigAUpgIit— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024
अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।
UP News : अगले दो साल में एक लाख युवाओं की होगी पुलिस भर्ती- CM योगी आदित्यनाथ