LPG Price Hike : गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा, आज से लागू हुईं बढ़ी कीमतें

LPG Price Hike : तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में दिल्ली में 39 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 1 सितंबर यानि आज से लागू होगी। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,691.50 रुपए होगी।

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई हैं और नई कीमतें 1 सितंबर 2024 से लागू कर दी गई हैं। ताजा बदलाव के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है। यहां पर प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं कोलकाता में ये 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये से 1644 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये से 1855 रुपये का हो गया है।

ये भी पढ़ें – Bihar Politics: केसी त्यागी ने दिया JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, इनको सौंपी गई जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.