क्या कोविड-19 फिर से लौट आया? दिल्ली में कोविड से बढ़ी चिंता, जानिए क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ
कोविड-19 के नाम से ही लोगों के मन में एक बार फिर डर और चिंता का माहौल बन गया है। राजधानी दिल्ली में हाल ही में लोगों के बीच कोविड-19 जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और आम जनता की चिंता को बढ़ा दिया है। इन लक्षणों में बंद नाक, बुखार, सर्दी-जुकाम और शरीर में दर्द शामिल हैं।
हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इन लक्षणों को देखकर तुरंत कोविड-19 की वापसी का दावा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इस तरह के लक्षण मौसम के बदलने और दूसरे वायरल संक्रमण की वजह से भी हो सकते हैं। दिल्ली में अचानक मौसम में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण स्तर ने इन लक्षणों को और बढ़ा दिया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसमी बीमारियों और कोविड के बीच के फर्क को समझना जरूरी है। बुखार, सर्दी-जुकाम और श्वास संबंधी समस्याओं की अनदेखी करना गंभीर हो सकता है। अगर आपको इन लक्षणों का अनुभव हो रहा है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और चेकअप कराएं।
क्या कहता है बदलता मौसम?
दिल्ली में लगातार बदलते मौसम और बढ़ती नमी के कारण भी लोग सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग खासकर इस समय बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
कोविड टेस्ट है जरूरी
अगर आपके अंदर कोविड-19 जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो इसकी अनदेखी न करें। लक्षणों के आधार पर यह जरूरी हो जाता है कि आप कोविड टेस्ट कराएं, ताकि बीमारी की सही पहचान की जा सके और समय पर इलाज शुरू किया जा सके।