UP News : पीसीएस-जी 2022 का संशोधित परिणाम लोकसेवा आयोग ने किया जारी, कॉपियों की अदला-बदली का मामला

UP News : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है. शुक्रवार की रात जारी किए गए इस संशोधित परिणाम में 303 पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है. परिणाम में दो नए अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जबकि दो चयनित अभ्यर्थी बाहर भी हुए हैं.

हालांकि आयोग की तरफ से यह सूची सार्वजनिक नहीं की गई है कि कौन चयनित हुआ और कौन बाहर हुआ है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद कॉपियों को अभ्यर्थियों को दिखाया गया था. इसमें से 5 कॉपियों में गड़बड़ी के बाद जिन 5 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, उनमें से किसी एक का भी चयन नहीं हुआ है. पीसीएस जे 2022 का संशोधित परिणाम अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. यह परिणाम करीब एक साल बाद जारी किया गया.

यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस जे 2022 की भर्ती परीक्षा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने याचिका दाखिल की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कॉपियों के जांचने के दौरान उनकी अदला-बदली कर दी गई है. इसके बाद हाईकोर्ट ने यूपी लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष समेत अन्य लोगों को तलब किया और जवाब मांगा था. इसके बाद आयोग की तरफ से हाईकोर्ट में स्वीकार किया गया था कि कर्मचारियों की त्रुटि की वजह से कॉपियों के दो बंडल के नंबर बदल गए थे जिस कारण कॉपियों की अदला-बदली हो गयी थी.

 

Also Read : VIDEO: यूपी में नौकरशाही से सरेआम लोहा लेने में जुटे भाजपा विधायक, सार्वजनिक धमकियां देने से नहीं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.