UP Constable Recruitment: सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवा दिन आज, 22 संदिग्ध हुए गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन है। पांचवे दिन शनिवार को सुबह दस बजे और शाम तीन बजे दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके पहले चार दिन यह परीक्षा हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के चौथे दिन 21.80 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को परीक्षा में 6,91,936 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

वहीं परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करने वाले 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 3 सॉल्वर हैं। वहीं परीक्षा से पूर्व 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। हालांकि उन्हें परीक्षा देने दी गई। उनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक शुक्रवार को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने और दूसरे की जगह परीक्षा देने का प्रयास करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

परीक्षा से पहले दस्तावेजों की हो रही जांच 

बता दें कि भर्ती बोर्ड द्वारा विगत 23, 24, 25 अगस्त को परीक्षा का सकुशल आयोजन करने से अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ा है। शुक्रवार को पहली पाली में 71.51 फीसदी, जबकि दूसरी पाली में 72.09 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं परीक्षा से पहले दस्तावेजों की जांच के लिए बोर्ड द्वारा कराई गई ई-केवाईसी के दौरान पहली पाली में 61 और दूसरी में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी मिले।

अब शनिवार को परीक्षा का अंतिम दिन है। जिसके बाद ओएमआर शीट्स की जांच की जाएगी। तत्पश्चात भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को उनके दस्तावेजों के परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

अब तक 94 लोग गिरफ्तार

  • 963613 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को परीक्षा में होना था शामिल
  • 803842 अभ्यर्थियों ने ही एडमिट कार्ड किया था डाउनलोड
  • 691936 अभ्यर्थी शुक्रवार को परीक्षा में हुए शामिल
  • 94 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले, परीक्षा देने की अनुमति दी गई
  • 49 लोग चार दिन की परीक्षा के दौरान हो चुके हैं गिरफ्तार

परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी

  • 23 अगस्त – 648435
  • 24 अगस्त – 657443
  • 25 अगस्त – 678767
  • 30 अगस्त – 691936

Also Read: Saharanpur News : स्कूल बस के दोनों टायर निकले, बाल-बाल बचे बच्चे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.