कोलकाता की घटना के बाद UP के अस्पतालों में अलर्ट, डिप्टी सीएम ने दिए ये सख्त निर्देश

UP News : कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के बाद देश भर के अस्पतालों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। यूपी में भी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों में आंतरिक यौन उत्पीड़न समिति के गठन का निर्देश दिया है। इसके अलावा अस्पतालों में आने-जाने वालों की उपस्थिति का विवरण, तीमारदारों के लिए पहचान पत्र, अस्पताल के स्टाफ की सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पताल और वहां के स्टाफ की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए अस्पतालों में तीमारदारों से पूछताछ, सुरक्षा जांच समेत कई कदम सुनिश्चित किये गए हैं। गौरतलब है कि कोलकता की घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सख्त चेतावनी दी है। जिसके बाद राज्य सरकारों की तरफ से इसको लेकर इंतजाम किये गए हैं। डिप्टी सीएम के अनुसार अस्पतालों को चौबीस घंटे कंट्रोल रूम को एक्टिव रखने, वहां सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती समेत सुरक्षा के सभी प्रभावी उपायों को क्रियाशील करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें – सर्च वारंट लेकर सर्राफा कारोबारी के घर पहुंची फर्जी ED टीम, एक सवाल ने टाली बड़ी लूट की वारदात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.