Lucknow News : प्रदर्शनकारी कम्युनिटी हेल्थ अफसरों पर FIR दर्ज, लगी कई धाराएं
Lucknow News : लखनऊ में बड़ी खबर सामने आई है। यहां हुसैनगंज थाने में राजधानी में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे कम्युनिटी हेल्थ अफसरों पर एफआईआर दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार छितवापुर चौकी इंचार्ज ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि चारबाग़ इलाके में मोहन होटल के पास सीएचओ अफसरों ने धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस का कहना है कि इससे यातायात बाधित हुआ, अफसरों ने यातायात में अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया। इसको लेकर 10 प्रदर्शनकारी सीएचओ पर नामजद व कई अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बता दें कि बीते 21 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) आंदोलनरत हैं, करीब 20 हजार सीएचओ अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। बुधवार को संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ से संबद्ध एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बैनर तले शुरू हुआ प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी है। प्रदर्शनकारी इको गार्डन में धरना दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें – प्रतापगढ़ में कम मरीज मिलने पर तीन अस्पतालों को नोटिस जारी, डीएम ने दिए निर्देश