अयोध्या में सर्किल रेट बढ़ाने पर अखिलेश ने BJP को घेरा, कहा-भाजपा मतलब भू जमीन पार्टी
UP News : अयोध्या में जमीनों के रेट बढ़ाने को लेकर 4 सितम्बर तक स्थानीय लोगों से सुझाव और आपत्तियां माँगी गई हैं। कहा जा रहा है कि ये वृद्धि सात साल के बाद की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित सूची में अलग-अलग स्थान के लिए जमीनों का सर्किट रेट 50 से 200 फ़ीसदी तक बढ़ाने की उम्मीद है। इसको लेकर सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भाजपा का अयोध्या से भावनात्मक नहीं भू-नात्मक लगाव है। उन्होंने लिखा भाजपाइयों ने अयोध्या को भी नहीं छोड़ा तो फिर पूरे देश का क्या हाल कर रहे होंगे। अखिलेश ने कहा भाजपा मतलब भू जमीन पार्टी।
भाजपाइयों ने सस्ते में अपनों को खरीदवाया और जब बेचकर निकलने का समय आया तो भाजपा सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाने का प्रबंध करवाया। अयोध्या की भूमि भाजपाई सौदेबाज़ी और मुनाफ़ाखोरी की शिकार हुई है। अयोध्या की जनता तो पहले ही जान गयी थी कि भाजपा का अयोध्या से भावात्मक-भावनात्मक लगाव नहीं…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 30, 2024
मिली जानकारी के अनुसार साल 2017 में जमीनों और संपत्तियों का सर्किल रेट बढ़ाया गया था। इसको लेकर कई कारण चर्चा में रहे। किसी ने कहा कि अयोध्या में विकास परियोजनाओं के लिए जमीनों के अधिग्रहण के चलते सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया, तो किसी ने इसे नीतिगत निर्णय की बात कही। अब अयोध्या जिला प्रशासन ने एक बार फिर सर्किल रेट को बढ़ाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – CM योगी ने औद्योगिक इकाइयों को दिया ‘लेटर ऑफ कंफर्ट’, कहा-अच्छे माहौल से UP में आ रहा निवेश