CM योगी ने औद्योगिक इकाइयों को दिया ‘लेटर ऑफ कंफर्ट’, कहा-अच्छे माहौल से UP में आ रहा निवेश
UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 32 औद्योगिक इकाइयों को 1,300 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने 4,500 करोड़ से अधिक के निवेश के लिए 10 औद्योगिक इकाइयों को ‘लेटर ऑफ कंफर्ट’ वितरित किये। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में कानून व्यवस्था को मजाक बना दिया गया था, प्रदेश में दंगे होते थे। लेकिन अब माहौल बदल गया है और यहां लगातार निवेश आ रहा है।
-2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे
-माहौल था बेहद खराब, कानून व्यवस्था बनी थी मजाक
-2017 से पहले होते ही नहीं थे विकास कार्य
-आज प्रदेश का माहौल अच्छा है, निवेश लगातार आ रहा
-अब यूपी में कानून का राज है
– उत्तर प्रदेश में समाप्त हुआ पहचान का संकट
-डबल इंजन सरकार कर रही तेजी से विकास
ये भी पढ़ें – Jharkhand News : रामदास सोरेन ने ली शपथ, चंपई के इस्तीफे के बाद बने मंत्री