UP Police Exam : सिपाही भर्ती परिक्षा का आज चौथा दिन, 19.20 लाख अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

UP Police Exam : सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आज चौथा दिन है। परीक्षा के लिए केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह आठ बजे से ही प्रारंभ हो गया। इस दौरान कड़ी जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया।

एसटीएफ और जिलों की पुलिस द्वारा सॉल्वर्स और परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे शुरू हो गई।

आज और कल होने वाली परीक्षा में करीब 19.20 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि 23, 24 व 25 अगस्त को आयोजित परीक्षा में करीब 30 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा के कारण अगले दो दिन तक लाखों अभ्यर्थियों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भी कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा।

DGP प्रशांत कुमार ने परीक्षा को लेकर अफसरों के साथ मीटिंग की। निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Also Read : आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे PM मोदी, वधावन बंदरगाह परियोजना की रखेंगे आधारशिला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.