जापान में ‘शानशान’ तूफान का कहर, एक की मौत, भूस्खलन और भारी बारिश से मची तबाही
टोकियो: जापान में ‘शानशान’ तूफान ने तबाही मचा दी है। इस भयंकर तूफान के चलते जापान के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे एक व्यक्ति की जान चली गई। तूफान और बारिश से कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे अनेक लोग घायल हो गए हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिणी क्षेत्रों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है और 60 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है।
कागोशिमा प्रांत में तेज हवाओं, ऊंची लहरों और मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है। इसी बीच, मध्य जापान के गामागोरी शहर में भूस्खलन के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें पांच लोग फंस गए थे। राहत बचाव दल ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी है और कहा है कि केवल आपात स्थिति में ही बाहर निकला जाए। आपदा प्रबंधन टीम को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है, जबकि रेडियो और टेलीविजन के माध्यम से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है।
Also Read: अमेरिका और यूरोप में भूकंप के तेज झटके, अल साल्वाडोर और यूनान में मची दहशत