IPL 2025: केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स से छुट्टी तय, कौन होगा दावेदार?

KL Rahul LSG IPL 2025: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम में खेलते हुए नहीं द‍िखेंगे. अब ऐसे में संजीव गोयनका के माल‍िकाना हक वाली इस टीम को आईपीएल 2025 के सीजन में कप्तान की तलाश होगी.

KL Rahul LSG IPL 2025

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से इसे लेकर अफवाह चल रही थी कि केएल राहुल का लखनऊ की टीम में क्या फ्यूचर होगा? लेकिन अब इसे लेकर स्थ‍ित‍ि लगभग साफ हो गई है. अब बस इस पर मुहर लगना बाकी है.

ख़बरों के मुताबिक, यह तय हो चुका है कि केएल राहुल अब आने वाले आईपीएल सीजन में लखनऊ टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में इस फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की तलाश होगी. हालांकि, लखनऊ की टीम का नया कप्तान कौन होगा? क्या वह टीम के अंदर से ही होगा या मेगा ऑक्शन के जर‍िए आएगा? इस बारे में अभी फैसला ल‍िया जाना बाकी है.

 

KL Rahul LSG IPL 2025

चूंकि केएल राहुल कप्तानी से हटते हैं, तो जाह‍िर है कि वह मेगा ऑक्शन में जाएंगे. जहां वह दूसरी टीमों से खेलते हुए दिख सकते हैं. चर्चा यह है कि KL राहुल अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेल सकते हैं. क्योंकि अगर वह गए तो द‍िनेश कार्तिक के संन्यास के बाद वहां विकेटकीप‍िंग भी कर सकते हैं.

RCB को भारतीय व‍िकेटकीपर की तलाश है. वैसे आईपीएल 2025 में कई टीमें ऐसी हैं, ज‍िन्हें ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज की तलाश है. ऐसे में राहुल इस विकल्प को पूरा करते हैं.

आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2022 से लखनऊ टीम के डेब्यू के बाद से टीम की कमान संभाल रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. वहीं, आईपीएल 2024 का सीजन लखनऊ की टीम के ल‍िहाज से बेहद खराब रहा था. जहां टीम सातवें नंबर पर रही थी.

कौन होगा केएल राहुल की जगह LSG का कप्तान?

KL Rahul LSG IPL 2025

केएल राहुल 17 करोड़ रुपये के करार के साथ 2022 सीजन में लखनऊ टीम से जुड़े थे. अब सवाल है कि केएल राहुल की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का कप्तान कौन होगा. आंकड़े देखे जाए तो राहुल के अलावा टीम के दो ही ख‍िलाड़ी क्रुणाल पंड्या और न‍िकोलस पूरन ऐसे रहे हैं, ज‍िन्होंने उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाली है. ऐसे में यह सवाल है कि क्या लखनऊ टीम का मैनेजमेंट टीम के अंदर से ही कप्तान लाएगा, या मेगा ऑक्शन के जर‍िए किसी दूसरी ख‍िलाड़ी को टीम को कमान संभालेगा.

केएल राहुल की लखनऊ टीम की कप्तानी की बात की जाए तो उन्होंने 37 मुकाबले बतौर कप्तान खेले, जहां 20 में जीत और 17 में हार मिली. आईपीएल 2024 में तो लखनऊ ने 14 मैचों में से 7 मैच गंवाए थे. इस दौरान उनकी कप्तानी पर सवाल भी उठे थे.

केएल राहुल का LSG के लिए प्रदर्शन

KL Rahul LSG IPL 2025

वैसे केएल राहुल का प्रदर्शन बतौर ख‍िलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कैसा रहा है, तो वो जान लीजिए. आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने 15 मैचों में 616 रन 51.33 के एवरेज और 135.38 के स्ट्राइक रेट से बनाए.

वहीं, आईपीएल 2023 में वह इंजर्ड हो गए, जहां उन्होंने 9 मैचों में 274 रन 34.25 के एवरेज और 113.22 के स्ट्राइक रेट से बनाए. आईपीएल 2024 में केएल राहुल का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज ठीक रहा. तब उन्होंने 14 मैचों में 520 रन 37.14 के एवरेज और 136.13 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.

KL Rahul LSG IPL 2025

वहीं, केएल राहुल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात की जाए, तो वह आईपीएल में 2013 से खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 132 मैचों में 4683 रन 45.47 के एवरेज और 134.61 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 4 शतक और 37 अर्धशतक भी हैं. वहीं, उन्होंने 76 कैच और 7 स्टम्प भी किए हैं.

Also Read: Zaheer Khan Salary LSG: क्या गंभीर से ज्यादा जहीर को मिलेगी सैलरी? मेंटर बनने के बाद LSG से होगी मोटी कमाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.