Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, अभियान जारी

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों में संभवत: तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मच्छल और तंगधार इलाकों में अभियान शुरू किया गया था।

कहा गया है कि घुसपैठ के संभावित प्रयासों की खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के मच्छल क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया था। खराब मौसम के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और सैनिकों ने गोलीबारी की। संभवत: दो आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने कहा कि माना जा रहा है कि तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक अभियान के दौरान एक और आतंकवादी मारा गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों अभियान जारी थे।

ये भी पढ़ें – UP News: नवरात्रि से पहले सड़कों की नहीं हुई मरम्मत तो जेल जाएंगे कॉन्ट्रैक्टर, सस्पेंड होंगे इंजीनियर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.