Gonda News: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर SP ने की कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित
Gonda News: एसपी विनीत जायसवाल ने बुधवार को करनैलगंज कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर शंभू सिंह व बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय को लाइन हाजिर कर दिया। इन पर जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही का आरोप है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जिले के करनैलगंज कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक क्राइम शंभू सिंह व बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय की लगातार शिकायतें पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को मिल रही थीं। इन पर जन समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता बरतने और फरियादियों से अच्छा व्यवहार न करने का आरोप लग रहा था। एसपी ने कई बार दोनों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों अपना रवैया नहीं बदले।
इतना ही नहीं, ये मनबढ़ पुलिसकर्मी एसपी के आदेशों को भी दरकिनार करने की हिमाकत कर रहे थे। इसको लेकर एसपी ने पिछले दिनों नाराजगी भी जाहिर की थी। अगस्त महीने में लगातर पड़ रहे त्योहारों के चलते कार्रवाई नहीं हो रही थी। बुधवार को एसपी विनीत जायसवाल ने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक क्राइम शंभू सिंह व बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
Also Read: सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, आचार संहिता उल्लंघन का मामला