Lucknow: इन्हें नहीं लगता डर, किसी भी स्थिति में भी ढूंढ लेते हैं अवसर

Lucknow News/Photo Journalist Shubham Tripathi : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लगातार हल्की से तेज बारिश हो रही है। बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी से यूपी में कई नदियां उफान पर हैं। प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रहत कार्यों में लगी है। मौसम विभाग की तरफ से लोगों को तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आगाह किया जा रहा है।

ऐसे में भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनके लिए जीविका के जतन आपदा के बीच भी जारी रखना उनकी मजबूरी है। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं वो मछुआरे जो रोज नदी में जाकर मछलियां पकड़ने का काम करते हैं। सन्देश वाहक के फोटो जर्नलिस्ट शुभम त्रिपाठी ने कुछ ऐसी तस्वीरों को बारिश के बीच कैद किया है जो मछुआरों की कठिन दिनचर्या को बयान करने के लिए काफी हैं।

ये तस्वीरें राजधानी लखनऊ के रिवर फ्रंट की हैं। जहां बुधवार को बारिश के बीच गोमती का पानी हिलोरें मार रहा है। नदी में आम दिनों की अपेक्षा जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसी उफनते हुए पानी के बीच बिना डरे मछुआरा अपना जाल फेंकता है और उम्मीद करता है कि आज उसे कल से ज्यादा मछलियां मिलें जिससे परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जा सके। हम आप जिस बारिश में घर से बाहर निकलने में भी सौ दफे सोचते हैं, उस बारिश में अपने बच्चों के लिए ये मछुआरा उफनती नदी की बीच धार में जाल फेंककर देर तक मछलियों के फंसने का बारिश में भीगते हुए इंतजार करता है।

 

 

ये भी पढ़ें – UP Weather News : लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से गिरा तापमान, गर्मी से मिली राहत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.