बंगाल बंद के दौरान बीजेपी नेता पर सात राउंड फायरिंग, दो लोग घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल में बंद के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीजेपी ने आज बंगाल बंद बुलाया है। बंद के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के भिड़ने की खबरें हैं। उधर, भाटपाड़ा में बीजेपी नेता पर फायरिंग हुई है। हमले में दो लोग घायल हुए हैं।
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि हमारी पार्टी के नेता प्रियंगु पांडे की कार पर हमला हुआ है। उन पर सात राउंड गोली चली हैं। हमले में दो लोग घायल हुए हैं। कार चालक भी जख्मी हुआ है।
बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे ने कहा, ‘आज मैं अपने नेता अर्जुन सिंह के आवास पर जा रहा था…हम कुछ दूर चले और भाटपाड़ा नगर पालिका की एक जेटिंग मशीन द्वारा सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया।
#WATCH | West Bengal: BJP leader Priyangu Pandey says, "Today I was going to our leader Arjun Singh's residence…We moved some distance and the road was blocked by a jetting machine from Bhatpara Municipality. The moment our car stopped, around 50-60 people targeted the vehicle.… pic.twitter.com/LNn2AMzVES
— ANI (@ANI) August 28, 2024
जैसे ही हमारी कार रुकी, लगभग 50-60 लोगों ने हमारी गाड़ी को निशाना बनाया। मेरे वाहन पर 7 से 8 बम फेंके गए और फिर 6-7 राउंड फायरिंग की गई। ये टीएमसी और पुलिस की मिलीजुली साजिश है। मेरी हत्या की योजना बनाई गई, मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई और फिर यह घटना हुई।’ पुलिस ने भाटपाड़ा में उस जगह के पास से खाली बम के खोल बरामद किए जहां बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे पर हमला हुआ था।
ये सब एसीपी की मौजूदगी में हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रियंगु की हत्या की साजिश थी। टीएमसी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे इस तरह की चीजें कर रहे हैं।
Also Read : UP News : सोशल मीडिया पर अभद्र या राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने पर उम्रकैद तक की सजा