नबन्ना मार्च : प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और वाटर कैनन का वार, हावड़ा ब्रिज सील-कई लोग हिरासत में

नबन्ना मार्च : आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की मौत पर आज पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। नबन्ना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया है। साथ ही उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े।

पुलिस की तरफ से हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है, वहां प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की जा रही है। पुलिस ने सौ के करीब प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

बताते चलें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज ‘नबन्ना अभियान’ मार्च का आह्वान किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को खींचकर हटा दिया और ‘नबन्ना अभियान’ मार्च निकाला।

नबन्ना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एडीजी (कानून- व्यवस्था) मनोज वर्मा ने कहा कि पुलिस को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि उपद्रवी रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच घुसने और बड़े पैमाने पर हिंसा व अराजकता फैलाने का प्रयास करेंगे।

सरकार ने पहले ही बीएनएसएस की धारा 163 के तहत नबन्ना के निकट निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जिसके तहत पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक लग गई है। तृणमूल कांग्रेस ने रैली को सड़कों पर अराजकता पैदा करने की “साजिश” करार देते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटल के भाजपा नेताओं के कुछ वीडियो जारी किए, जो रैली में कथित तौर पर हिंसा भड़काने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.