कनाडा में भारतीयों को झटका: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अस्थाई विदेशी श्रमिकों की संख्या घटाने का किया ऐलान
कनाडा में भारतीय सिखों और अन्य समुदायों के लिए बुरी खबर है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में कनाडा में अस्थाई रूप से काम कर रहे विदेशी श्रमिकों की संख्या को घटाने का फैसला किया है। ट्रूडो ने कहा कि अब समय आ गया है कि कनाडा की कंपनियां अधिक से अधिक स्थानीय कनाडाई नागरिकों और युवाओं को नौकरी के अवसर दें। इस कदम से कनाडा में नौकरी कर रहे लाखों विदेशी श्रमिकों पर असर पड़ेगा, जिनमें भारतीय सिख और छात्र भी शामिल हैं।
कोरोना महामारी के बाद कनाडा में विदेशी श्रमिकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई थी, लेकिन अब वहां के लेबर मार्केट में हुए बदलाव के कारण बेरोजगारी की समस्या बढ़ने लगी है। इसके चलते ट्रूडो को यह सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। इस निर्णय का सीधा असर कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय पर पड़ेगा, जो वहां पर छोटे-मोटे व्यवसाय और अस्थाई नौकरियों में कार्यरत हैं।
Also Read: बाइडन ने की PM मोदी की तारीफ, मिलकर काम करने की जताई प्रतिबद्धता