Jammu Kashmir Election: 2 घंटे में ही बीजेपी ने वापस ली उम्मीदवार की सूची, केंद्रीय नेतृत्व कर रहा मंथन
Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर बीजेपी ने भी आज यानी (26 अगस्त) सुबह पहली लिस्ट जारी की। लेकिन कुछ कारणों की वजह से कुछ देर बाद इस लिस्ट को वापस ले लिया गया।
इस लिस्ट में 44 प्रत्याशियों को अलग-अलग सीटों से टिकट दिए गए थे। हालांकि, बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के महज 2 घंटे के भीतर ही उसे वापस ले लिया गया है। पार्टी अब इस लिस्ट में सुधार और बदलाव करने वाली है। जिसके बाद नए सिरे से प्रत्याशियों की सूची को सार्वजनिक किया जाएगा।
हालांकि, जब लिस्ट सामने आई थी। उसके बाद से ही कहा जाने लगा था कि इसमें बदलाव किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए लिस्ट को वापस भी लिया जा सकता है। कुछ ही घंटों में ऐसा हुआ और पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए पहली लिस्ट को वापस लेने का फैसला लिया।