PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने रावलपिंडी में रचा इतिहास, पाकिस्तान को उसके घर में रौंदा
Pakistan vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में इतिहास रच दिया है. दरअसल, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में हरा दिया. बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच 10 विकेट से जीत लिया है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद टीम दूसरी पारी में 146 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में बिना एक भी विकेट गंवाए 30 रन बनाकर मैच जीत लिया.
बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को टेस्ट में उसी के घर में 10 विकेट से हराने वाली पहली टीम बन गई है. नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम ने रावलपिंडी में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, मुशफिकुर रहीम ने टीम के लिए सबसे अहम पारी खेली. उन्होंने 191 रन बनाए.
पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 448 रन बनाए थे. टीम ने इसके बाद पारी घोषित कर दी थी. उसके लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शतकीय पारी खेली. रिजवान ने 239 गेंदों में नाबाद 171 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. शकील ने 141 रनों की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके लगाए. जबकि सैम अयूब ने 56 रनों का योगदान दिया. बाबर आजम कुछ खास नहीं कर सके. वे जीरो पर आउट हो गए थे.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. उसने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 565 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 191 रनों की पारी खेली. उन्होंने 341 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 1 छक्का लगाया. इससे पहले सदमन इस्लाम ने 93 रनों की दमदार पारी खेली. इस्लाम ने 12 चौके लगाए. जबकि लिटन दास ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. इस दौरान लिटन दास ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि मेहदी हसन मिराज ने 77 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मोमिनुल हक ने 50 रनों का योगदान दिया.
दूसरी पारी में 146 रनों के स्कोर पर ढेर हुई पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान का दूसरी पारी में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. मोहम्मद रिजवान के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. रिजवान ने 80 गेंदों में 51 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. शफीक ने बतौर ओपनर 37 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. सैम अयूब 1 रन बनाकर आउट हुए. बाबर आजम 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके लगाए. सऊद शकील जीरो पर आउट हुए.
दूसरी पारी में महज 30 रन बनाकर बांग्लादेश ने जीता मैच
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए मैच जीत लिया. उसके लिए जाकिर हसन ने नाबाद 15 रन और सदमन ने नाबाद 9 रन बनाए. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Also Read: India’s Richest Cricketer: धोनी या कोहली नहीं, बल्कि ये है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर