Ayodhya Ram Mandir : 113 करोड़ खर्च कर हुई रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, ट्रस्ट ने जारी किये आंकड़े
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े आयोजन में 113 करोड़ रुपये खर्च किये गए। इससे जुड़े आंकड़े श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी किये हैं। बता दें कि रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसी के साथ राम मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले परिसर में 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हुआ था। लक्ष्मीकांत दीक्षित और गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के नेतृत्व में दक्षिण भारत समेत दिल्ली, काशी और अयोध्या के 100 से अधिक प्रमुख विद्वानों ने एक सप्ताह तक अनुष्ठान किया था। जबकि 22 जनवरी को पीएम मोदी ने मुख्य यजमान के रूप में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया था।
आयोजनों को लेकर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि 113 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इनमें स्थायी शेड व टेंट सिटी पर 35.97 करोड़, अक्षत पूजन कार्यक्रम पर 30.85 करोड़, विज्ञापन पर 21.77 करोड़, डेकोरेशन लाइटिंग पर 14.62 करोड़, अन्न पर 5.11 करोड़, पूजन-अनुष्ठान पर 1.06 करोड़, राग सेवा पर 93 लाख, लाउड स्पीकर पर 68 लाख, बिजली व्यवस्था पर 43 लाख, मंडल पूजन पर 43 लाख, यातायात व्यवस्था पर 43 लाख, अन्य तैयारियों पर 51 लाख जबकि ऑफिस की व्यवस्थाओं का 8 लाख रुपये खर्च किए गए थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पटना की सड़कों पर पोस्टर वार, जन सुराज के निशाने पर लालू परिवार