Saharanpur News: स्कूली बस पर बदमाशों ने की फायरिंग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची बच्चों की जान
Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में एक स्कूली बस पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सब ड्राइवर की समझदारी की वजह से स्कूली बच्चों की जान बच सकी।
बस चालक रवि कुमार के मुताबिक दो मोटरसाइकिल पर पांच बदमाश पर आए थे। बदमाशों ने पहले बस रोकने के लिए कहा। इस पर जब उसने बस नहीं रोकी को बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन बस चालक ने समझदारी से सभी बच्चों को जान बचा ली। घटना के बाद बस चालक ने बच्चों के परिजनों के साथ मिलकर पुलिस में तहरीर दी है।
बदमाशों ने बस पर की फायरिंग
रवि ने बताया कि यह पूरी घटना देवबंद के मकबरा रोड़ के पास हुई है। जहां मकबरे से थोड़ा आगे बस जैसे ही रजवाहे के पास पहुंची। तभी 5 बदमाश दो बाइक पर आए और बस को रोकने की कोशिश करने लगे। लेकिन बस चालक ने बस नहीं रोकी। इसके बाद सभी बदमाशों ने बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हालांकि इसमें किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ।
बस ड्राइवर ने कहा कि फायरिंग की आवाज से छात्र डर गए और शोर मचाने लगे। रवि कुमार ने बताया कि वह किसी तरह से छात्रों और अपनी जान बचाकर वहां से गांव दिवालहेड़ी पहुंच गए। बदमाश भी गांव इसी की तरफ से भाग गए।बस में बैठे छात्र ने एक बदमाश को पहचान लिया है। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया पुलिस की कई टीमें बदमाशों को पकड़ने में जुट गई हैं। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read: ‘तुम्हें इसी नाली में डुबो दूंगी’, गंदगी देखकर नाराज हुईं लखनऊ मेयर, बोलीं- काम नहीं हो रहा है तो…