कांग्रेस के लिए जातिगत जनगणना नीति निर्माण की बुनियादः राहुल गांधी
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रव्यापी जातिगत जनगणना की मांग को लेकर दबाव बनाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि देश के 90 प्रतिशत लोग व्यवस्था से बाहर हैं और उठाये जाने वाला यह कदम उनके लिए जरूरी है।
गांधी ने यहां ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा 90 प्रतिशत लोग व्यवस्था के बाहर बैठे हैं। उनके पास कौशल एवं ज्ञान तो हैं, लेकिन उनकी (ऊपर तक) पहुंच नहीं है, यही कारण है कि हमने जातिगत जनगणना की मांग उठायी है। कांग्रेस नेता ने कहा कांग्रेस के लिए जातिगत जनगणना नीति निर्माण की बुनियाद है।
राहुल ने कहा, मोदी जी को मैंने सुना आधा घंटा बोले, मैंने सुना। उनसे मैंने सवाल पूछा। आप आईटीआई में बढ़ई तैयार कर रहे हो। देश में लाखों बढ़ई हैं, उनसे आप क्यों नहीं तैयार करवा रहे हो। आपको नाई तैयार करना है तो यूपी के नाई से बोल दीजिए वो अपने दुकान में नाई की ट्रेनिंग दे देगा। देश मे दस लाख नाई तैयार करने हैं तो देश के नाई को पकड़ो, उससे कहो लो भइया नाई तैयार करो। 6 महीने में लाखों नाई तैयार हो जाएंगे।
इससे पहले एयरपोर्ट पर भीड़ से घिरे राहुल गांधी चलते-चलते अपनी गाड़ी से आगे निकल गए। सिक्योरिटी वालों ने इशारा किया तो पीछे आए।
कार्यक्रम ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क ने आयोजित किया है, जो इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AMA) कन्वेंशन सेंटर में है। राहुल के अलावा इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव, अनिल जय हिंद, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील केके राय और चार्ली प्रकाश शामिल हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसे गैर-राजनीतिक कार्यक्रम बताया है। राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय शुक्रवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे।
Also Read: UP Police Exam : सिपाही भर्ती परीक्षा में ड्यूटी से 136 शिक्षक रहे अनुपस्थित, शिक्षा…