UP News : राहुल गांधी पहुंचे प्रयागराज, बोले- धोबी, मोची और बढ़ई के हाथों में जबरदस्त स्किल

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी शाम 5 बजे प्रयागराज पहुंचे। वे ‘संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा’ कार्यक्रम में शामिल हुए। राहुल ने सुल्तानपुर के मोची रामचैत की कहानी सुनाई।

कहा- धोबी, मोची और बढ़ई का देश में नेटवर्क है। इनके हाथों में जबरदस्त स्किल और ताकत है। हाथ मिलने से ही हवा निकल जाती है।

राहुल ने कहा, मोदी जी को मैंने सुना आधा घंटा बोले, मैंने सुना। उनसे मैंने सवाल पूछा। आप आईटीआई में बढ़ई तैयार कर रहे हो। देश में लाखों बढ़ई हैं, उनसे आप क्यों नहीं तैयार करवा रहे हो। आपको नाई तैयार करना है तो यूपी के नाई से बोल दीजिए वो अपने दुकान में नाई की ट्रेनिंग दे देगा। देश मे दस लाख नाई तैयार करने हैं तो देश के नाई को पकड़ो, उससे कहो लो भइया नाई तैयार करो। 6 महीने में लाखों नाई तैयार हो जाएंगे।

इससे पहले एयरपोर्ट पर भीड़ से घिरे राहुल गांधी चलते-चलते अपनी गाड़ी से आगे निकल गए। सिक्योरिटी वालों ने इशारा किया तो पीछे आए।

कार्यक्रम ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क ने आयोजित किया है, जो इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AMA) कन्वेंशन सेंटर में है। राहुल के अलावा इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव, अनिल जय हिंद, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील केके राय और चार्ली प्रकाश शामिल हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसे गैर-राजनीतिक कार्यक्रम बताया है। राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय शुक्रवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे।

 

Also Read : UP News : राहुल गांधी आज करेंगे प्रयागराज का दौरा, संविधान सम्मान सम्मेलन में होंगे शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.