सोनभद्र में भारी बारिश से पहाड़ी का एक हिस्सा ढहा, यूपी में अगले 5 दिनों तक अलर्ट जारी

Sandesh Wahak Digital Desk : सोनभद्र में देर रात जोरदार बारिश से मारकुंडी पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया। वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे बंद हो गया। वाराणसी में बारिश के कारण एक पिक-अप पलट गई।

अयोध्या-वाराणसी समेत कई जिलों में घने बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 15 जिले की 4 नदियां उफान पर हैं। वाराणसी में अभी भी घाट गंगा में डूबे हैं। छत पर आरती हो रही है।

शुक्रवार को 50 जिलों में 6.4 MM बारिश हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा 72 MM बारिश मथुरा में हुई। वाराणसी में 55 MM बरसात हुई। प्रदेश में अगले 5 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

5 दिनों तक मानसून

यूपी में अगले 5 दिनों तक मानसून एक्टिव दिखाई पड़ रहा है। ट्रफ लाइन झारखंड से होकर गुजर रही है। यूपी में लगातार बंगाल की खाड़ी से नम हवा के आने का सिलसिला जारी है।

इधर, वाराणसी में गंगा अभी स्थिर है। जलस्तर 67.12 मीटर पर है, जो कि खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे है।

 

Also Read : Baijnath Rawat: यूपी अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का गठन, बैजनाथ रावत को मिली अहम जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.