Rohit Sharma Bat Sticker Contract Price: बैट पर स्टिकर लगाने का कितना पैसा लेते हैं रोहित शर्मा?
Rohit Sharma Bat Sticker Contract Price: विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत की टेस्ट और वनडे टीम के मौजूदा कप्तान हैं. वो अपने करियर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अब तक 19,000 से भी अधिक रन बना चुके हैं.
उनका बैट अक्सर चर्चा में बना रहता है, जिस पर कई सालों से ‘CEAT’ कंपनी का स्टिकर लगा हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि रोहित को स्टिकर लगाने का कितना पैसा मिलता है?
दरअसल, सीएट एक टायर बनाने वाली कंपनी है, जिसने रोहित शर्मा के साथ साल 2015 में पहली डील की थी. तभी से रोहित के बैट पर इस कंपनी का लोगो दिख रहा है.
बैट पर स्टिकर लगाने के लिए ‘सीएट’ कंपनी रोहित शर्मा को सालाना 4 करोड़ रुपये देती है. आमतौर पर दोनों पक्षों के बीच 3 साल की डील है, जिसके लिए रोहित को कुल 12 करोड़ रुपये मिले हैं.
आपको बता दें कि विराट कोहली के बैट पर जो ‘MRF’ का स्टिकर लगा होता है, वह भी एक टायर बनाने वाली कंपनी है. विराट को रोहित शर्मा की तुलना में एमआरएफ से तीन गुना अधिक पैसे मिलते हैं.
रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अन्य सभी फॉर्मेट में वो ‘सीएट’ लगे स्टिकर वाले बल्ले से क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. यहां तक कि IPL में भी वो इसी बैट से खेलते हैं.