Bahraich News: सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत, कई गंभीर रूप से घायल
Bahraich Accident News: लखनऊ से गोंडा की तरफ जा रहा ट्रक जरवलरोड स्थित तूफानी चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार जरवलरोड थानाक्षेत्र में लखनऊ से गोण्डा की तरफ जा रही ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर तूफानी चौराहे पर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए काली मन्दिर की दीवार से टकराकर पलट गया।
इस हादसे में मस्तराम (28) पुत्र मोतीराम निवासी नत्थनपुर कैसरगंज और अदिति (7) पुत्री हरी लाल निवासी कोनहटा करनैलगंज गोंडा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
पुलिस ने घायल नंगू पुत्र लल्लन निवासी परसा, अशोक पुत्र धर्म दत्त निवासी पचमरी कर्नलगंज, सुनील पुत्र रामखेलावन बसंतपुर गोंडा, बेबी पुत्री हरी लाल निवा कोनहटा कर्नलगंज, पप्पू गुप्ता पुत्र सुंदरलाल, अलीनगर जरवलरोड, शहजादी पुत्री अजमेरी निवासी परसा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के अधीक्षक डॉक्टर कुंवर रितेश ने बताया कि नंगू और अशोक की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों का इलाज डॉक्टर विनोद अग्रहरि, डॉक्टर अशोक सिंह और डॉक्टर अवनीश गुप्ता की देखरेख में किया जा रहा है।
अतिक्रमण बना हादसे की वजह
तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जरवल रोड तूफानी चौराहे पर पंजाब नेशनल बैंक से अरुण होटल तक नेशनल हाईवे पर ठेला आदि लगाकर वह सड़क तक मिटटी भराई कर अतिक्रमण कर लिया। जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। जिसके चलते आए दिन छुटपुट घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से अक्सर जाम की स्थित बनती रहती है। कई बार छोटी-मोटी घटनाओं पर पुलिस द्वारा संज्ञान न लेने से आज बड़ी दुर्घटना घटित हो गई। भविष्य में संज्ञान लेकर अतिक्रमण न हटाया गया दोबारा घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
Also Read: लखनऊ के 9 गांवों में रजिस्ट्री पर रोक, आवास विकास परिषद करेगा भूमि अधिग्रहण