दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, पेंशन स्कीम बहाल, आतिशी ने पोस्ट में कही ये बात
Delhi Elderly Pension Started : दिल्ली सरकार ने पांच माह से रूकी बुजुर्गों की पेंशन को दोबारा शुरू कर दिया है। बुजुर्गों के बैंक खाते में पिछले पांच महीनों की पेंशन जानी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजी जा रही है।
दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुश ख़बरी!
पिछले 5 महीनों से भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी। बुज़ुर्ग बहुत परेशान थे।
मुझे बताते हुए ख़ुशी है कि केजरीवाल सरकार ने लड़-लड़ कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को शुरू करवा दिया है।…
— Atishi (@AtishiAAP) August 23, 2024
आतिशी ने लिखा, ‘पिछले पांच महीनों से बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी। बुज़ुर्ग बहुत परेशान थे। अब मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीएम केजरीवाल सरकार ने लड़-लड़कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को शुरू करवा दिया है। बुजुर्गों के बैंक अकाउंट में पिछले पांच महीने की पेंशन जानी शुरू हो गई है’।
दिल्ली में बुजुर्गों को ₹2500 पेंशन मिलती है। इसमें से ₹2200 दिल्ली सरकार देती है और ₹300 केंद्र सरकार देती है।
लेकिन इस पेंशन के कुछ नियमों की वजह से जब तक केंद्र अपना हिस्सा नहीं देता है, तब तक यह पेंशन बुजुर्गों को नहीं मिल पा रही थी।
लेकिन अब हमने मोदी सरकार से लड़कर… pic.twitter.com/liUVy0FOR4
— AAP (@AamAadmiParty) August 23, 2024
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक लाख बुजुर्गों की पेंशन का पैसा पिछले पांच महीनों से रोका हुआ था। यह सभी बुजुर्ग ग़रीब परिवारों से आते हैं। इन बुजुर्गों को लग रहा था कि उनकी देखरेख करने वाला बेटा अरविंद केजरीवाल जेल में है तो उनकी पेंशन रुकी है। जेल में अरविंद केजरीवाल को भी इन बुजुर्गों की बहुत चिंता हो रही थी।
AAP और @ArvindKejriwal जी ने केंद्र की मोदी सरकार से लड़कर शुरू कराई बुजुर्गों की पेंशन💯
🔷 जेल में होते हुए भी केजरीवाल जी ने BJP की केंद्र सरकार से लड़कर बुजुर्गों की पेंशन शुरू कराई
🔷 कल शाम तक 90,000 बुजुर्गों की पेंशन उनके खाता में जमा हुई
🔷 10,000 बुजुर्गों की… pic.twitter.com/DCt8VzF0Wz
— AAP (@AamAadmiParty) August 23, 2024
90,000 बुजुर्गों की पेंशन उनके खाता में जमा हुई
दिल्ली की मंत्री ने कहा जेल में होते हुए भी सीएम केजरीवाल ने भाजपा की केंद्र सरकार से लड़कर बुजुर्गों की पेंशन शुरू कराई। कल शाम तक 90,000 बुजुर्गों की पेंशन उनके खाता में जमा हुई। 10,000 बुजुर्गों की पेंशन आज शाम तक उनके खाते में जमा हो जाएगी। दिल्लीवालों के हक और अधिकारों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लड़ती रहेगी।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिलती है। इसमें से 2200 रुपये दिल्ली सरकार देती है और 300 रुपये केंद्र सरकार देती है। लेकिन इस पेंशन के कुछ नियमों की वजह से जब तक केंद्र अपना हिस्सा नहीं देता है। तब तक यह पेंशन बुजुर्गों को नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब हमने मोदी सरकार से लड़कर यह पेंशन दोबारा शुरू कराई है।
Also Read: खड़गे का केंद्र पर हमला, कहा- मनरेगा की स्थिति ग्रामीण भारत के प्रति PM के विश्वासघात…