UP Police Exam : कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा, मेटल डिटेक्टर से हुई अभ्यर्थियों की जांच
UP Police Exam : पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये अभूतपूर्व सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है और अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों के रास्तों पर भी सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। साथ ही चिन्हित हॉटस्पॉट्स की ड्रोन कैमरों से चेकिंग भी जारी है।
इसके अलावा एसटीएफ, लोकल पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत कई एजेंसियां परीक्षा केंद्रों के आस-पास सक्रिय हैं। प्रदेश के 67 जिलों में पुलिस आरक्षी के 60,244 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा पहली पाली में चल रही है।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर बारीकी से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि परीक्षा को लेकर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए हर एक छोटे-छोटे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
ये भी पढ़ें – UP Police Recruitment Exam : किसी चूक की नहीं होगी गुंजाईश, CM के निर्देश पर पुलिस ने किये ये कड़े बंदोबस्त