UP Police Exam : पूर्व मंत्री यासर शाह पर FIR दर्ज, पेपर लीक की अफवाह पर हुआ एक्शन
UP Police Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए हो रही परीक्षा का आज पहला दिन है। आज दो पालियों में करीब नौ लाख अभ्यर्थी 67 जिलों में बनाए गए 1174 केंद्रों में परीक्षा देंगे। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा में करीब 4 लाख 81 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस, पीएसी और भर्ती बोर्ड परीक्षा को सुरक्षित तरीके से संपन्न करने में जुटी हुई है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने का आरोप लगा है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा के आदेश के बाद लखनऊ के हुसैनगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसके अलावा 11 टेलीग्राम चैनल के संचालकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है जो पेपर लीक होने की बात कहकर अभ्यर्थियों से ठगी कर रहे थे। भर्ती बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों ने कॉल करके शिकायत की थी कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि पेपर लीक हो गया है, पेपर को बेचा जा रहा है। दावे की जांच की गई तो 11 टेलीग्राम चैनल ऐसे सामने आए जो ठगी कर रहे थे। ये अभ्यर्थियों से ऑनलाइन माध्यम से पैसों की वसूली कर रहे थे। इसके अलावा पूर्व मंत्री यासर शाह के एक्स हैंडल से पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई गई थी।
ये भी पढ़ें – UP Police Exam : महिला पुलिसकर्मी सहित 4 को एसटीएफ ने पकड़ा, मोबाइल में मिले प्रवेश पत्र