Shravan Sahu Murder Case : सीबीआई कोर्ट ने 8 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हुई थी हत्या

Shravan Sahu Murder Case : राजधानी के श्रवण साहू हत्याकांड मामले में सात साल बाद सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने हत्याकांड के आठ दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस हत्याकांड में शामिल अकील अंसारी, सत्यम पटेल, अमन सिंह, विवेक वर्मा, बाबू खान, फैसल, अजय पटेल, रोहित मिश्रा को उम्रकैद की सजा दी है। साथ ही सभी पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

गौरतलब है कि 1 फरवरी 2017 को श्रवण साहू पर सआदतगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। बता दें कि इससे पहले व्यापारी श्रवण साहू के बेटे की हत्या हुई थी। इसकी पैरवी में लगे श्रवण की भी हत्या कर दी गई। मामले को लेकर राजधानी में व्यापारियों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया था। बताते चलें कि श्रवण साहू के बेटे की हत्या साल 2013 में कर दी गई थी। इस केस में व्यापारी श्रवण साहू इकलौते गवाह थे, जिसके चलते उनका भी मर्डर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – Sultanpur News : ढह गया सोनू-मोनू का किला, BJP की पार्वती सरोज ने जीता धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.