डिप्टी CM केशव मौर्य के नाम से बनाया फर्जी अकाउंट, यूजर के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया है। जनता को गुमराह करने के लिए बनाये गए इस अकाउंट के यूजर के खिलाफ डिप्टी सीएम के निजी सचिव ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साइबर क्राइम सेल की मदद से लखनऊ पुलिस यूजर की लोकेशन ट्रेस कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय के मुताबिक, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव वीरेंद्र कुमार ने एक अज्ञात यूजर के खिलाफ तहरीर दी है। शिकायत में उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने बताया कि किसी अज्ञात युवक ने फेसबुक पर केशव प्रसाद मौर्य के नाम से अकाउंट बनाया। जिसमें उप-मुख्यमंत्री की फोटो भी अपलोड की गई है। उनका आरोप है कि यूजर ने जनता को गुमराह करने के लिए फर्जी अकाउंट से कई तरह के भाम्रक पोस्ट अपलोड कर उन्हें शेयर भी किया है। जानकारी मिलते ही निजी सचिव ने फौरन गौतमपल्ली थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से से फर्जी अकांउट को बंद कर दिया गया है। यूजर की लोकेशन तलाशी जा रही है।
ये भी पढ़ें – UP News : 11 कुख्यात अपराधियों की बदली जाएगी जेल, अंदर रहकर चलाते हैं Gang