CISF में कॉन्स्टेबल फायरमैन की निकली बंपर भर्ती, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा पे स्केल-3 (रु.21,700-69,100 + लागू भत्ते) पर कॉन्स्टेबल/फायर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

CISF द्वारा बुधवार, 21 अगस्त को जारी अधिसूचना के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 1130 कॉन्स्टेबल/फायर की भर्ती (CISF Constable Fireman Recruitment 2024) अस्थायी आधार पर की जानी है।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2024 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
SC, ST और ESM वर्गों के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए फीस नहीं देना है।

ऐसे करें आवेदन 

ऑफिशियल वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
सभी डिटेल्स दर्ज करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

 

Also Read : NPCIL Bharti 2024 : एनपीसीआईएल के इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 22 अगस्त से शुरू होगा आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.