UP Police Exam : परीक्षा के चलते लखनऊ में बंद रहेंगे ये रास्ते, बाहर निकलने से पहले पढ़िए ये जरूरी खबर

UP Police Exam : उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों पर सिपाही की सीधी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 23, 24,25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा। राजधानी के 81 केंद्रों पर लिखित परीक्षा होनी है। सुबह 10 से 12 बजे और शाम 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास स्थित फोटो कॉपी मशीन की दुकानों, साइबर कैफे, मोटरसाइकिल स्टैंड आदि के आस-पास प्रभावी चेकिंग की जाएगी। वहीँ राजधानी में परीक्षा से पहले कई रास्तों पर डाइवर्जन लागू किया जाएगा।

डीसीपी सलमान ताज पाटिल ने बताया कि परीक्षा वाली तारीखों को सुबह 6 बजे से देर शाम तक विभिन्न रास्तों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। उन्होंने बताया कि नीलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के बीच परीक्षा सामग्री ले जाने वाले वाहन के अलावा अन्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। परिवर्तन चौक चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहा तक वन-वे रहेगा। जबकि स्वास्थ्य भवन चौराहा से परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे।

इसके अलावा कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी। ये बसें बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होकर निकलेंगी। बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें बलरामपुर हास्पिटल, डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा हाेकर निकलेंगी।

ये भी पढ़ें – UP Police Recruitment Exam: भर्ती के लिए दूसरे राज्यों से उमड़ी भीड़, 6 लाख से ज्यादा आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.