Air India के विमान में बम की धमकी से हड़कंप, खाली कराया गया तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk : मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ के एक विमान में बृहस्पतिवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा।
उन्होंने बताया कि इसमें 135 यात्री सवार थे और विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। सुबह आठ बजकर 44 मिनट तक यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी सुबह साढ़े सात बजे दी जिसके बाद सुबह सात बजकर 36 मिनट पर हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई।
ये भी पढ़ें – बिहार में डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत