पोलैंड पहुंचे PM मोदी, 2 दिवसीय यात्रा के बाद जाएंगे यूक्रेन
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। इस बीच पीएम मोदी वारसा में 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि यहां पीएम मोदी पोलैंड में 2 दिनों तक रहने वाले हैं। पिछले 45 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड की यह पहली यात्रा होगी।
Właśnie wylądowałem w Polsce. Z niecierpliwością wyczekuję kolejnych punktów agendy. Wizyta ta nada rozpędu relacjom indyjsko-polskim i przyniesie korzyści naszym obu narodom. pic.twitter.com/6ewIUel50w
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी यहां राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी पोलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
लॉड्ज की गवर्नर डोरोटा रिल ने पीएम मोदी की यात्रा को पोलैंड और क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया है। साथ ही उन्होंने भारत और पोलैंड के संबंधों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पोलैंड भारत को व्यापार और अन्य सहयोग के लिए एक बड़े साझेदार के रूप में देखता है। रिल ने कहा, पोलैंड से कई व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल नियमित रूप से भारत जाते हैं।
23 तारिख को जाएंगे यूक्रेन
पोलैंड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन भी जाएंगे जहां वो व्यापार, मानवीय सहायता समेत अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। यूक्रेन में वह भारतीय समुदाय के छात्रों तथा अन्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के बीच के संबंधों को और मजबूती मिलेगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस का दौरा किया था, जहां उन्हें रूस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था।
Also Read: Bharat Band : डीजीपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, हिंसा को लेकर दिए कड़े निर्देश