हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चला बड़ा दांव, किरण चौधरी को बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार

Sandesh Wahak Digital Desk : किरण चौधरी को बीजेपी ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. बुधवार (21 अग्सत) को वो नामांकन करेंगी. कंवरपाल गुर्जर ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद किरण चौधरी के नाम का ऐलान किया.

हरियाणा में चार बार की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. वो हरियाणा की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवार होंगी. उन्होंने जून में बेटी श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी का दामन थामा था. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा सीट खाली कर दी थी. 2019 में भिवानी के तोशाम से कांग्रेस की विधायक चुनी गईं किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू हैं.

राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. 90 सदस्यीय सदन में कांग्रेस को बहुमत नहीं है.

 

ये भी पढ़ें – Lateral Entry Controversy: लेटरल एंट्री पर सरकार का यू-टर्न, भर्ती वाला विज्ञापन होगा रद्द

Get real time updates directly on you device, subscribe now.