Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता केस की थोड़ी देर में SC में सुनवाई, संदीप घोष का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले का संज्ञान अब सुप्रीम कोर्ट ने ले लिया है। अब इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में आज (20 अगस्त) को सुनवाई होनी है।
इससे पहले सोमवार को जांच एजेंसी सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से 13 घंटे से ज्यादा पूछताछ की है। तो वहीं आरोपी संजय रॉय का अब पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जाएगा। सीबीआई को कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। पॉलीग्राफी टेस्ट से पता चल सकेगा कि आखिर आरोपी कितना झूठ और कितना सच बोल रहा है। जांच एजेंसी आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करवा चुकी है।
बता दे कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच आज इस मामले में सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को स्वत: संज्ञान लिया है। वहीं, डॉक्टर्स के विरोध-प्रदर्शन से पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं। डॉक्टर्स के संगठन देशभर में प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इधर, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली पहुंच गए हैं। वे मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं।
फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया (FAMCI) ने चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा और अखंडता में विश्वास बहाल करने के लिए तत्काल ध्यान देने और मजबूत सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और उसके स्टाफ सदस्यों के लिए सीआरपीएफ सुरक्षा की भी मांग की है।
Also Read: Rajiv Gandhi Jayanti : राहुल गांधी ने वीर भूमि पर दी पिता को श्रद्धांजलि, लिखा ये…