UP News : पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को राहत, रोडवेज बसों में यात्रा होगी मुफ्त
UP News : पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा देने जा रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि वह रोडवेज बसों से निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। एआरएम अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि शासन की तरफ से पत्र आ गया है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा देने रोडवेज बस से जा रहा है तो उसे परिचय पत्र की दो प्रति फोटो कॉपी रखे।
एक प्रति जब परीक्षा देने जा रहे है उस दौरान जमा करनी होगी। साथ ही जब परीक्षा देकर आ रहे है। तब अभ्यर्थी को देनी होगी। तभी वह सुविधा का लाभ उठा सकते है।
इधर रक्षाबंधन को लेकर भी परिवहन विभाग ने तैयारी की है। रक्षाबंधन में महिलाओं को फ्री बस की सुविधा रहेगी। जिसमें 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त रात 12 बजे तक सुविधा मिलेगी।
एआरएम ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बसों के अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे। शहर स्थित रोडवेज बस स्टैंड से रोजाना करीब 70 से अधिक बसों का संचालन अलग-अलग मार्गों से लिए होता है। त्योहार के समय वाहन न मिलने के चलते यात्रियों को परेशानी होती है। जिसको देखते रोडवेज की बसों के अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को दिक्कत न हो।
Also Read: ‘UPSC की जगह RSS से हो रही भर्ती’, लेटरल एंट्री को लेकर बीजेपी पर भड़के…