अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- अगर सही काम कर रहे होते तो दो ‘डिप्टी सीएम’ की क्या जरूरत होती
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में दोनों डिप्टी सीएम एक बार फिर से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निशाने पर हैं. अब सपा प्रमुख ने राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाने पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि अगर राज्य में दो डिप्टी सीएम की जरूरत है तो ऐसा ही फॉर्मूला केंद्र में क्यों नहीं अपनाया गया है. उन्होंने बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा है.
कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं।
अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या ज़रूरत पड़ती। इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 19, 2024
अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए के पोस्ट लिखकर कहा, ‘कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं. अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या ज़रूरत पड़ती.’
सपा प्रमुख ने आगे कहा, ‘इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है. अगर उप सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे, परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे ‘उप’ या रहेंगे ‘चुप’?’
दरअसल, बीते कुछ दिनों से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच सीधे तौर पर जुबानी जंग जारी है. अखिलेश यादव ने रविवार को भी केशव प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘वो कुछ हैं ही नहीं वो क्या हैं मुख्यमंत्री डांट देंगे तो वो चुप हो जाएंगे. सच्चाई है मुझे किसी ने बताया कि अगर डांट दें मुख्यमंत्री तो पता नहीं चलेगा कि डिप्टी सीएम है कौन, नहीं मानते तो आप पता कर लेना.’
दूसरी ओर केशव प्रसाद मौर्य भी लगातार सपा प्रमुख पर जुबानी हमले कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘दीदी ममता बनर्जी के बचाव में निर्ममतापूर्वक दलील देने वाले राहुल गांधी के दरबारी अखिलेश यादव पूरी तरह बलात्कारियों के पैरोकार हो गए हैं. उन्होंने लड़कों से गलती हो जाती है कि यादें ताजा कर दिया है. उन्हें राजनीति छोड़ बलात्कारियों का वकील बन जाना चाहिए.’
Also Read: ‘UPSC की जगह RSS से हो रही भर्ती’, लेटरल एंट्री को लेकर बीजेपी पर भड़के…