UP By-Election : फूलपुर उपचुनाव में BSP का बड़ा ऐलान, मायावती ने इन 4 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, हालांकि अभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है. जबकि कई पार्टियों ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं.

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मायावती की पार्टी बीएसपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बीएसपी ने फूलपुर उपचुनाव के लिए अपने पार्टी के नेता शिवबरन पासी को उम्मीदवार घोषित किया है. शिवबरन पासी के नाम का ऐलान कार्यकर्ता सम्मेलन में किया गया है. उपचुनाव के लिए उनके उम्मीदवारी का ऐलान पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने किया है.

जिस कार्यकर्ता सम्मेलन में उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया वह सम्मेलन फूलपुर विधानसभा सीट पर आयोजित किया गया था. दरअसल, यूपी में होने वाले उपचुनाव में इस बार बीएसपी ने भी उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. फूलपुर सीट के अलावा बीएसपी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सुरक्षित सीट के लिए प्रभारी प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है.

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए रामगोपाल कोरी को प्रत्याशी बनाया गया है. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने उनके नाम का ऐलान किया है.

रामगोपाल कोरी ने 2017 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. तब उन्हें केवल 46 हजार वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे. सपा ने इस सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर भरोसा जताया है. इसके अलावा बीएसपी ने अंबेडकरनगर की की कटेहरी विधानसभा सीट से अमित वर्मा को अपना चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था, यानी उपचुनाव के लिए उनका उम्मीदवार होना तय है.

गौरतलब है कि ऐसे में ये माना जा रहा है कि कटेहरी विधानसभा सीट से अमित वर्मा ही उम्मीदवार होंगे. अमित वर्मा बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके नाम पर मुहर लगा था. बीएसपी के विधानसभा या लोकसभा प्रभारी ही उम्मीदवार बनाए जाते हैं. ऐसे में उनका नाम तय माना जा रहा है.

 

Also Read: ‘UPSC की जगह RSS से हो रही भर्ती’, लेटरल एंट्री को लेकर बीजेपी पर भड़के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.