Rakshabandhan 2024 : जेलों में नहीं होगा अवकाश, राखी बांधने आने वाली महिलाओं के लिए जारी हुआ ये निर्देश
Rakshabandhan 2024 : सोमवार को उत्तर प्रदेश की जेलों में कोई अवकाश नहीं होगा, इसका निर्देश कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान की तरफ से दिया गया है। गौरतलब है कि रक्षाबंधन पर बड़ी संख्या में महिलाएं जेलों में बंद भाइयों को राखी बांधने आती हैं। ऐसे में इस निर्देश को त्योहार के चलते दिया गया है।
इसके साथ ही कारागार मंत्री की तरफ से जेल में राखी बांधने के लिए आने वाली महिलाओं के लिए सुविधाओं को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कारागार मंत्री ने कहा है कि जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए मिठाई और पीने के पानी का प्रबंध जेल प्रशासन की तरफ से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को पूर्व के दिवसों की तरह ही जेलकर्मी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे।
रक्षाबंधन के अवसर पर यूपी की जेलों में अवकाश नहीं होगा बल्कि कैदियों को राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए पानी और मिठाई का इंतजाम करना होगा। इस संबंध में प्रदेश के कारागार मंत्री ने निर्देश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें – Rakshabandhan 2024 : बाजार में खरीदारों की भरमार, बहनों की फर्स्ट चॉइस बनी खास ‘नजर बट्टू’ राखी